Last Updated: Monday, October 7, 2013, 18:30

बेंगलुरु: कांग्रेस पर ‘विभाजनकारी एजेंडा’ को आगे बढ़ाने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सोमवार को अपने मुख्यमंत्रियों से केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के उस निर्देश को कूड़ेदान में फेंकने को कहा जिसमें कहा गया है कि आतंकवाद के नाम पर किसी निर्दोष मुस्लिम युवक को गलत ढंग से हिरासत में नहीं रखा जाए।
इस मामले में शिंदे को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि आप देश के गृह मंत्री हैं या किसी एक समुदाय के। यह भारत सरकार का गैर जिम्मेदाराना, वेबकूफी भरा पहल है। उन्होंने कहा कि निर्देश धर्मनिरपेक्षता और संविधान के खिलाफ है और ऐसी पहल होनी चाहिए कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति गिरफ्तार नहीं किया जाए।
नायडू ने कहा कि शिंदे ने बेशर्मी के साथ अपनी पहल का बचाव किया है। मैं भाजपा के मुख्यमंत्रियों से इसे कूड़ेदान में फेंकने को कहता हूं। उन्होंने खबरों में आए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर की उस टिप्पणी की आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर मुसलमान लाभार्थी ऋण का भुगतान नहीं करते हैं तो कोई बात नहीं है।
भाजपा नेता ने कर्नाटक विधि मंत्री टीबी जयचंद्र के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने अल्पसंख्यकों से जुड़े मामलों का निपटारा करने के लिए त्वरित निपटान अदालत के गठन का प्रस्ताव किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 18:30