Last Updated: Saturday, February 8, 2014, 00:14
नई दिल्ली : तेलंगाना विधेयक को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि वह संसद में इस विधेयक का समर्थन करेगी क्योंकि उसने नये राज्य के गठन पर अपना रूख नहीं बदला है।
भाजपा की आंध्रप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, ‘तेलंगाना गठन के सिलसिले में हमारे रूख या नीतियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हम राष्ट्रीय दल हैं और इस मुद्दे पर हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व का रूख एक जैसा है।’ तेलंगाना विधेयक 12 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि जब कभी संसद में यह विधेयक आएगा, उनकी पार्टी उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश के भाजपा नेता सीमांध्र क्षेत्र के लिए विशेष आर्थिक पैकेज समेत विधेयक में संशोधन की मांग करेंगे और चूंकि संसद के दोनों सदनों में आंधप्रदेश से भाजपा का कोई सांसद नहीं है, इसलिए प्रदेश के नेता ने इस पैकेज के संदर्भ में वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और अरूण जेटली से मुलाकात की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 8, 2014, 00:14