पार्रिकर को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करे भाजपा : `आप` नेता

पार्रिकर को पीएम उम्मीदवार के रूप में पेश करे भाजपा : `आप` नेता

पणजी : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को कहा कि भाजपा को चाहिए कि वह नरेन्द्र मोदी के बजाय गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करे।

आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य निदेश वघेला ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘अगर भाजपा अपनी भूल सुधारना चाहती है तो उसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पार्रिकर को पेश करना चाहिये।’ उन्होंने कहा कि गोवा की रैली में मोदी ने रविवार को पार्रिकर की सादगी और कामकाज की प्रशंसा की थी।’ रैली में दिये गये आश्वासनों पर वघेला ने कहा कि भाजपा नेता खुशहाली के झूठे दावे कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और वे नहीं चाहते कि भ्रष्टाचार मिटे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 18:35

comments powered by Disqus