Last Updated: Monday, October 28, 2013, 20:56
लखनऊ/ नई दिल्ली: पटना में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के तुरंत बाद बॉलीवुड के एक संगीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे को आज भाजपा की आलोचना का सामना करना पड़ा। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि शासन की ओर ध्यान नहीं देने की केन्द्रीय मंत्रियों की आदत बन चुकी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि पटना में श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बाद ऐसी उम्मीद थी कि गृह मंत्री मौके पर जाएंगे लेकिन वह तो बॉलीवुड के कार्यक्रम में चले गये और उस कार्यक्रम में देर से पहुंचने के लिए माफी भी मांगी।
इस बीच भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जब मुंबई में 2008 के आतंकी हमले हुए तो तत्कालीन गृह मंत्री मीडिया से बात करने से पहले बार-बार बदले हुए कपडों में नजर आये। सिंह ने कहा कि अब जब पटना में हुंकार रैली स्थल पर विस्फोट हुए तो शिन्दे म्यूजिक लांच में चले गये। बेहतर प्रशासन पर ध्यान नहीं देने बल्कि अपने कपडों और संगीत पर अधिक ध्यान देने की कांग्रेस के मंत्रियों की आदत बन चुकी है।
शिन्दे रविवार को मुंबई में फिल्म ‘रज्जो’ के म्यूजिक लांच में शामिल हुए, जिसमें कंगना राणावत अभिनेत्री हैं। पटना विस्फोटों के कुछ ही घंटे बाद यह कार्यक्रम हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 28, 2013, 20:56