Last Updated: Monday, October 28, 2013, 17:56
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस महासिचव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पटना में हुए विस्फोटों के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराकर अधिक से अधिक राजनीतिक लाभ लेने को कोशिश कर रही है।
पत्रकारों के साथ बातचीत में सिंह ने कहा, ‘पटना में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट आगामी चुनावों में भाजपा को फायदा पहुंचाएंगे।’
कांग्रेस नेता ने साथ ही विस्फोट पर राजनीति करने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि वह हिंसा की किसी भी कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं।
सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, ‘पटना में एक और ब्लास्ट। बिहार में मोदी की शुरुआत के लिए सही समय।’
सिंह ने कहा, ‘मैं धमाकों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’विस्फोटों के लिए नीतीश कुमार सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंह ने कहा, ‘यह सुरक्षा को लेकर बड़ी खामी है। विस्फोटों के लिए नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। विस्फोट करने वाले अपराधियों को पकड़ना नीतीश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।’
गौरतलब है कि सिंह के ट्वीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। भाजपा ने सिंह पर आरोप लगाया कि वह इस मसले का राजनीत कर रहे हैं।
First Published: Monday, October 28, 2013, 17:56