Last Updated: Friday, March 14, 2014, 21:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : देश की जनता केंद्र में एक नई सरकार चुनने के लिए तैयार है। लोगों के बीच सर्वाधिक चर्चा इस बात पर हो रही है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग एक दशक के बाद केंद्र की सत्ता में वापसी करेगा अथवा कांग्रेस की अगुवाई वाला यूपीए सत्ता में बने रहने में फिर कामयाब हो जाएगा। इस बारे में देश की जनता क्या सोचती है और सीटों के लिहाज से 16 मई को कौन सी पार्टी सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में उभर सकती है, यह जानने के लिए ज़ी न्यूज ने तालीम रिसर्च फाउंडेशन के जरिए एक सर्वे कराया है।
सर्वे के मुताबिक लोकसभा चुनाव में भाजपा को 37.9 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को 20.3 फीसदी वोट मिल सकते हैं। जहां तक सीटों की बात है, भाजपा 202 से 211 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 107-111 सीटें आ सकती हैं। तीसरे मोर्चे और क्षेत्रीय दलों को 83 से 115 सीटें मिल सकती हैं। सर्वे में लोगों ने भाजपा को सबसे कम दक्षिण क्षेत्र (20.0 फीसदी) और सर्वाधिक मध्य क्षेत्र (51.3 फीसदी) जहां कई राज्यों में इसकी सरकार है, पसंद किया। शिक्षित मतदाता (43.7 फीसदी) भाजपा को चुनना पसंद करेंगे।
सीमित तौर पर, पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के पक्ष में अपना समर्थन जताया। सर्वे से ऐसा लगता है कि शिक्षित मतदाताओं का आईएनसी से मोहभंग हो चुका है और केवल 15 फीसदी शिक्षित मतदाताओं ने आईएनसी को अपनी पसंद बताया है। ऐसा ही कुछ हाल `सर्विस और बिजनेस` क्लास के मतदाताओं के साथ है। मात्र 18.5 फीसदी `सर्विस और बिजनेस` क्लास के मतदाता आईएनसी को चुनना पसंद करेंगे।
3.1 प्रतिशत मतदाताओं की तीसरी पसंद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) है। बीएसपी का जनाधार उत्तर प्रदेश में है जबकि आंध्र प्रदेश तक सीमित तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के पक्ष में 2.1 फीसदी मतदाताओं ने भरोसा जताया है।
सर्वे के अनुसार ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने करीब-करीब सभी राज्यों खासकर उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली और उत्तराखंड में अपनी राजनीतिक जमीन हासिल की है। सर्वे के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनावों में लगभग 2.9 फीसदी मतदाता आप के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
सर्वे के मुताबिक 34.2 फीसदी मतदाताओं का मानना है कि भाजपा केंद्र में अगली सरकार बनाएगी जबकि इसके उलट मात्र 24.0 फीसदी मतदाताओं ने संकेत दिया कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल केंद्र में अगली सरकार बनाएंगे। वहीं, मात्र 8.2 फीसदी मतदाताओं की राय है कि क्षेत्रीय दलों का तीसरा मोर्चा केंद्र में सरकार बना सकता है।
सर्वे में मतदाताओं से यह पूछने पर कि `आप की राय में सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री कौन हो सकता है?` इसके जवाब में करीब 46.1 फीसदी मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी के पक्ष में अपनी राय जाहिर की जबकि 21.2 फीसदी मतदाताओं ने राहुल गांधी को अपनी पसंद बताया। जबकि केजरीवाल को (4.2 फीसदी), मायावती (2.9 फीसदी), मुलायम सिंह यादव (2.2 फीसदी) और ममता बनर्जी (2.0 फीसदी) मतदाताओं ने पीएम के रूप में पसंद किया।
सर्वे के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री पद के दूसरे सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में उभरे। प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का विकल्प न होने पर 34.5 फीसदी मतदाताओं ने आडवाणी को पसंद किया। जबकि 16.9 फीसदी मतदाता सुषमा स्वराज और 13.3 फीसदी मतदाता राजनाथ सिंह को पीएम बनते देखना चाहेंगे। प्रधानमंत्री पद के लिए अन्य नामों में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को (5.9 फीसदी) और राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली को (3.8 फीसदी) मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया।
सर्वे का विस्तृत ब्यौरा यहां नीचे दिया गया है- आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आम चुनाव 2014 से संबंधित इस सर्वेक्षण को विस्तृत ढंग से देखेंआप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आम चुनाव 2014 से संबंधित इस सर्वेक्षण को विस्तृत ढंग से देखें
First Published: Friday, March 14, 2014, 21:22