Last Updated: Friday, December 6, 2013, 00:46
नई दिल्ली/कोलकाता : भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के एक पैनल द्वारा दोषारोपित किये जाने के बाद उच्चतम न्यायालय के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश एके गांगुली को तत्काल पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से हट जाना चाहिए।
भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘चूंकि उच्चतम न्यायालय के पैनल ने न्यायमूर्ति गांगुली को उनके अवांछित आचरण के लिए दोषी पाया है, उनका पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर बने रहना ‘अवांछनीय’ होगा।’ पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि गांगुली जिस पद पर बैठे हैं, उसकी प्रतिष्ठा बचाने के लिए उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय ने कोलकाता में कहा कि यह साबित हो गया है कि महिला की शिकायत प्रथमदृष्टया सही है। न्यायमूर्ति गांगुली को अपना खुद का चेहरा बचाने के लिए और जिस उच्च पद पर वह हैं, उसकी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पश्चिम बंगाल मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 00:46