Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 14:11

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकपाल विधेयक पारित कराने के लिए अत्यंत उत्सुक है और इसने प्रश्नकाल स्थगित करने का नोटिस इसीलिए दिया है। जेटली ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम लोकपाल विधेयक को पारित कराने के लिए अत्यंत उत्सुक हैं और इसीलिए हमने प्रश्नकाल और सदन के सभी कामकाज स्थगित करने के लिए नोटिस दिया है, क्योंकि व्यवस्था की विश्वसनीयता दांव पर है। इसलिए पहली प्राथमिकता लोकपाल विधेयक को पारित कराना है।
उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि भले ही मुझे परेशानी हो, लेकिन इस पर चर्चा के लिए तैयार हूं और वैकल्पिक रूप से मैं इसे बिना चर्चा के भी पारित कराने को तैयार हूं। इधर समाजवादी पार्टी (सपा) के विरोध पर जेटली ने कहा कि एक पार्टी पूरी व्यवस्था को निष्क्रिय नहीं बना सकती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 14:11