बीजेपी में एक बार फिर हाशिए पर लालकृष्ण आडवाणी, संसद में गंवा बैठे अपना कमरा

बीजेपी में एक बार फिर हाशिए पर लालकृष्ण आडवाणी, संसद में गंवा बैठे अपना कमरा

बीजेपी में एक बार फिर हाशिए पर लालकृष्ण आडवाणी, संसद में गंवा बैठे अपना कमरानई दिल्ली : ऐसा लगता है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी संसद भवन में अपना वह कमरा गंवा बैठे हैं, जो उनके पास बतौर राजग के कार्यकारी अध्यक्ष की हैसियत से पिछले दस साल से था। यही नहीं लोकसभा में भी सीटों का आवंटन नहीं होने के कारण उनके बैठने का कोई नियत स्थान नहीं था।

पूर्व उप प्रधानमंत्री के कमरा संख्या 4 गंवाने का संकेत इस बात से मिला कि कमरे के बाहर उनके नाम की तख्ती नहीं थी जबकि राजग अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी की ‘नेमप्लेट’ उसी कक्ष के बाहर लगी थी। वाजपेयी खराब स्वास्थ्य के कारण इस कक्ष में नहीं बैठते हैं और आडवाणी ही यहां बैठा करते थे।

आडवाणी की ‘नेमप्लेट’ और राजग के कार्यकारी अध्यक्ष के पद की तख्ती का नहीं होना साफ दिख रहा था क्योंकि ये घटनाक्रम उस समय हुआ, जब नयी लोकसभा के गठन के बाद कमरों का नये सिरे से आवंटन हो रहा था। भाजपा नेता 86 वर्षीय आडवाणी ने भाजपा संसदीय दल के कार्यालय में आराम किया, जहां आम तौर पर सामान्य पार्टी नेता बैठते हैं। आडवाणी हालांकि भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष हैं लेकिन वह कमरे की मुख्य कुर्सी पर बैठने की बजाय सोफे पर बैठे।

आडवाणी के निकट सूत्रों ने इस मुद्दे को खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि कोई भ्रम नहीं है। साथ ही विश्वास जताया कि आडवाणी को जल्द ही कमरा आवंटन हो जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने कहा कि कमरों के आवंटन में उसकी कोई भूमिका नहीं है। सदन के भीतर भी आडवाणी भ्रम की स्थिति में थे कि कहां बैठें। वह दूसरी पंक्ति में बैठना चाहते थे लेकिन संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू उनसे अगली पंक्ति में बैठने की विनती करते नजर आये।

उसके बाद वह गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान के साथ अगली पंक्ति में बैठे। आडवाणी कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बगल में बैठे थे लेकिन आज उन्होंने वहां बैठने से साफ इंकार कर दिया। दोपहर में जब वह सदन में दोबारा लौटे तो सीट तलाशने लगे और अंतत: आठवीं पंक्ति में बैठ गये।

पिछली बेंच पर उनकी उपस्थिति का अहसास तब हुआ, जब राजस्थान से भाजपा सांसद अर्जुन मेघवाल शपथ लेने के बाद आडवाणी का आशीर्वाद लेने गये। उसके बाद एक अन्य सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड, फिल्मों से राजनीति में आये विनोद खन्ना और हेमामालिनी भी उनके पास गये। गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी आडवाणी के साथ कुछ समय बिताया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 20:38

comments powered by Disqus