Last Updated: Wednesday, March 5, 2014, 14:19
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि जनता नई सरकार चाहती है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2009 के चुनाव से इस बार मतदाताओं की संख्या में लगभग 10 करोड़ की वृद्धि हुई है, जिसमें अधिकांश युवा हैं। उन्होंने कहा कि वे भी बदलाव के लिए बेचैन हैं।
प्रसाद ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार भाजपा के लिए इस चुनाव में मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से डरी हुई है और वे सांप्रदायिक मुद्दे को उठाना चाहेंगी। प्रसाद ने कहा कि हम विकास आधारित भारत के एजेंडे के साथ चुनाव लड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 5, 2014, 14:19