Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 19:05

नई दिल्ली : चारा घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित अन्य लोगों को सुनायी गयी सजा का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आशा जतायी कि 2जी स्पेक्ट्रम, कोलगेट और राष्ट्रमंडल खेल जैसे ‘महत्वपूर्ण’ घोटालों में भी दोषियों को ऐसी ही सजा मिलेगी ।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने संवाददाताओं से कहा कि लालू प्रसाद, पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र और जदयू सांसद जगदीश शर्मा को चार से पांच वर्ष के कारावास की सजा सुनायी गई है । भाजपा का मानना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में यह एक मील का पत्थर है । पूरा देश भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा है और परिणाम चाहता है।’’ फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि लोग अब बड़े घोटालों पर फैसलों का इंतजार कर रहे हैं ।
जावडेकर ने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल, 2जी स्पेक्ट्रम और कोयला आवंटन घोटाला भ्रष्टाचार के बड़े मामले हैं और लोग परिणाम का इंतजार कर रहे हैं । लोग इन मामलों पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं । सरकार द्वारा दागी सांसदों और विधायकों पर विधेयक का शुरूआती दिनों में समर्थन करने के बाद उसपर रूख बदल लेने का आरोप लगाए जाने से अप्रसन्न मुख्य विपक्षी दल का आरोप है कि संप्रग सरकार ने उसके खिलाफ एक भ्रामक दुष्प्रचार शुरू किया है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 19:05