Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 10:43
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : गुजरात में नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के चुनाव लड़ने के लिए संसदीय क्षेत्र पर निर्णय भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा। बैठक के बाद लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की एक और सूची जारी होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि आडवाणी को जहां गांधीनगर लोकसभा सीट से मैदान में उतारा जा सकता है वहीं मोदी को बड़ौदा या अहमदाबाद पूर्वी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है। भाजपा की गुजरात इकाई ने गांधीनगर के लिए केवल आडवाणी का नाम भेजा है वहीं इसने कहा है कि मोदी को अपने गृह राज्य (वाराणसी के अलावा) से चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि यह ‘गुजरात के लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं की भी इच्छा है।’
पार्टी वाराणसी से मोदी की उम्मीदवारी घोषित कर चुकी है और उनकी गुजरात सीट पर निर्णय आज हो सकता है। भाजपा अभी तक 201 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और सीईसी बैठक के बाद 100 और सीटों की आज घोषणा हो सकती है। सूत्रों ने कहा कि कल जिन राज्यों पर विचार होगा उनमें गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 10:43