Last Updated: Sunday, March 16, 2014, 23:08

मुंबई : भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि अगले महीने होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
आडवाणी ने भाजपा के सिंधी शाखा की एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘एकजुट होइए और करिश्मा दिखाइए।’ उन्होंने कहा कि लोकसभा में भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अब तक 182 सीटें हासिल करने का है, लेकिन इस बार यह इससे भी बेहतर होगा।
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को अभी तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हम 20 वीं सदी में खुद से ही दुनिया का सबसे महान देश हो सकते थे लेकिन गरीबी और शिक्षा के अभाव के चलते नहीं हो सकें। उन्होंने सिंधी समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि इस समुदाय ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अच्छा काम किया है जबकि विभाजन के दौरान इसे सिंध से भगा दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 16, 2014, 23:08