प्रभात झा और जटिया को राज्यसभा भेजेगी भाजपा

प्रभात झा और जटिया को राज्यसभा भेजेगी भाजपा

प्रभात झा और जटिया को राज्यसभा भेजेगी भाजपा भोपाल : राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से रिक्त हो रही तीन में से दो सीटों के लिए प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा को दोबारा टिकट देने का ऐलान किया है, जबकि उनके अलावा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण जटिया को भी टिकट दिया गया है।

पार्टी सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद महासचिव अनंत कुमार ने इस आशय का ऐलान किया। सूत्रों ने कहा कि पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति द्वारा तय किए गए नामों को ही केन्द्रीय चुनाव समिति ने हरी झंडी दी है।

उन्होंने बताया कि प्रभात झा एवं जटिया यहां विधानसभा भवन में निर्वाचन अधिकारी एवं विधानसभा के प्रमुख सचिव राजकुमार पाण्डे के समक्ष 27 जनवरी को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। इसके अगले दिन यानि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सात फरवरी को सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान और उसके बाद मतगणना होगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 25, 2014, 13:45

comments powered by Disqus