Last Updated: Saturday, March 15, 2014, 11:49

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने आम लोगों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है कि ताकि वे उसे चुनाव के दौरान नयी दिल्ली में बड़ी नगद राशि के संबंध में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना दे सकें। विभाग की जांच शाखा ने निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यहां अपने कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष और शिकायत निगरानी सेल बनाया है। आयोग चुनाव प्रक्रिया में कालेधन और अवैध प्रलोभन के इस्तेमाल को रोकना चाहता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टोल फ्री नंबर 1800110132 पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी और संयुक्त निदेशक (आयकर) के दर्जे का एक वरिष्ठ अधिकारी इसका निरीक्षण करेगा। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभाग ने चयनित गुप्तचरों का एक दल तैयार किया है जो कालेधन संबंधी मामलों पर नजर रखेगा।
चुनाव आयोग ने एक निर्वाचन व्यय निगरानी सेल का गठन किया है जो आगामी संसदीय चुनावों के दौरान दिल्ली में अवैध धन एवं मतदाताओं को किसी भी प्रकार की रिश्वत देने के मामलों पर नजर रखेगा। दिल्ली में सात लोकसभा सीटें है और यहां 10 अप्रैल को चुनाव होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 15, 2014, 11:49