पटना में धमाके दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण : नरेंद्र मोदी

पटना में धमाके दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण : नरेंद्र मोदी

ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने पटना में उनकी रैली के नजदीक हुए बम विस्फोटों को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और शांति बनाए रखने की अपील की।

मोदी ने ट्विटर पर ट्विट किया, ‘पटना में विस्फोट काफी दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मरने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना और जख्मी लोगों के लिए प्रार्थना। मैं शांति की अपील करता हूं।’

इससे पहले मोदी ने हुंकार रैली में भाषण देने से पहले फेसबुक पर भी लिखा, ‘पटना में विस्फोट काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना में मृत लोगों के परिवारों को मेरी संवेदना और घायलों के लिए प्रार्थना। मैं लोगों से शांति की अपील करता हूं।’ हालांकि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने करीब एक घंटे तक अपने भाषण के दौरान विस्फोट का कोई उल्लेख नहीं किया लेकिन अंत में उन्होंने उपस्थित लोगों से सुरक्षित घर पहुंचने की अपील जरूर की।

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली में नरेंद्र मोदी के संबोधन से कुछ ही देर पहले पटना में सीरियल धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई और 66 अन्य घायल हो गए।

First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:25

comments powered by Disqus