Last Updated: Wednesday, March 26, 2014, 08:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोजम्मू: भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को पार्टी का चुनाव अभियान लांच करने से पूर्व माता वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकेंगे। इसके बाद वह जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
गौर हो कि लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतर मतदाताओं तक पहुंच बनाने और मोदी ब्रांड को और भी आक्रामक रूप से पेश करने के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी 26 मार्च से देश भर में 185 भारत विजय रैलियां करेंगे, जिसकी शुरुआत जम्मू से होगी।मोदी 26 मार्च से लोकसभा के 295 चुनाव क्षेत्रों में 185 भारत विजय रैलियों को संबोधित करेंगे।
मोदी यूं तो काफी लंबे समय से देश भर में घूम-घूम कर चुनावी रैलियां कर रहे हैं, लेकिन चुनाव की तिथियां घोषित हो जाने पर भाजपा इस अंतिम चरण में मोदी फॉर पीएम की अपनी मुहिम पूरे दम-खम से बढ़ाना चाहती है। मोदी ब्रांड को और भी आक्रामक रूप से जनता के समक्ष पेश करने के लिए पार्टी ने विस्तत रणनीति तैयार की है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, March 26, 2014, 08:44