बोइंग ने भारतीय वायु सेना को दिया चौथा सी-17 विमान

बोइंग ने भारतीय वायु सेना को दिया चौथा सी-17 विमान

वाशिंगटन : बोइंग ने भारतीय वायु सेना को अपना चौथा सी-17 ग्लोबमास्टर तृतीय सैन्य परिवहन विमान मुहैया करा दिया है। इस साल वायु सेना को एक और विमान मुहैया कराया जाएगा। कंपनी अगले साल भारतीय वायु सेना को पांच और विमानों की आपूर्ति करेगी।

इस श्रेणी के सभी 10 विमान मिल जाने पर अमेरिका के बाहर भारत सी-17 का संचालन करने वाला सबसे बड़ा देश होगा। हाल में भारतीय वायु सेना ने सी-17 का इस्तेमाल चक्रवात फैलिन के समय राहत कार्यों में किया था। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 2015 की चौथी तिमाही में बोइंग सी-17 विमानों का उत्पादन पूरा कर लेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 26, 2013, 11:30

comments powered by Disqus