फर्जी लेख मामला: अखबार ने शांति भूषण से मांगी माफी

फर्जी लेख मामला: अखबार ने शांति भूषण से मांगी माफी

फर्जी लेख मामला: अखबार ने शांति भूषण से मांगी माफी नई दिल्ली : शहर के एक अखबार ने एक बड़ी भूल करते हुए आज एक लेख छापा, जिसे पूर्व केन्द्रीय कानून मंत्री शांति भूषण का लिखा बताया गया, जो बाद में फर्जी साबित हुआ, जिसकी वजह से दैनिक ने शांति भूषण से माफी मांगी और पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में है।

एक अखबार में शुक्रवार को शांति भूषण के नाम से एक लेख प्रकाशित किया गया, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की आलोचना की गई थी। लेख में कहा गया था कि वह 2014 के चुनाव में भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। प्रख्यात वकील शांति भूषण ने इस लेख पर कड़ा एतराज किया और इसे एक ‘‘बड़ी साजिश बताया।

भूषण ने कहा कि यह एक फर्जी लेख है। मैंने दैनिक के संपादक से कहा है कि वह एफआईआर दर्ज कराएं ताकि यह मालूम हो सके कि इसके पीछे कौन है। उन्होंने कहा कि यह आप और अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की एक बड़ी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। संभव है कि इसके पीछे भाजपा का ही कोई सदस्य हो। उन्होंने कहा कि उन्होंने दैनिक के संपादक से कहा कि एफआईआर दर्ज कराए और माफीनामा प्रकाशित करे। जब अखबार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हम तथ्यों का पता लगाने के लिए एफआईआर दर्ज करा रहे हैं और देखेंगे कि इस शरारत के पीछे किसका हाथ है। हमने श्री भूषण से मौखिक माफी मांग ली है। हम उन्हें एक औपचारिक माफीनामा भेज रहे हैं। लेख को प्रकाशित करने के पीछे कोई बदनीयत या गलत इरादा नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 21:44

comments powered by Disqus