सीमा मुद्दा: अरुणाचल, असम यथास्थिति रखने पर सहमत

सीमा मुद्दा: अरुणाचल, असम यथास्थिति रखने पर सहमत

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश और असम दशकों पुराने अंतर-राज्य सीमा मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक यथास्थिति बनाए रखने पर सहमत हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अरूणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के तारासो इलाके में हाल में हुए क्षेत्रीय संघषरें के बाद पिछले सोमवार को तेजपुर में पापुम पारे और असम के सोनितपुर जिलों के उप आयुक्तों की एक संयुक्त बैठक की गई। सूत्रों ने कहा कि लंबी चर्चा के बाद दोनों पक्ष यथास्थिति बनाए रखने और सीमा के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने सहमत हुए।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने साथ ही जल्द से जल्द दोनों जिलों के वन अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने और दोनों उपायुक्तों को रिपोर्ट सौंपने का भी फैसला किया ताकि तारासो और इसके आसपास के इलाकों में एक संयुक्त दौरा किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 18:15

comments powered by Disqus