बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी में औपचारिक वापसी आज

बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी में औपचारिक वापसी आज

बीएस येदियुरप्पा की बीजेपी में औपचारिक वापसी आजज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली केजेपी की भाजपा के साथ पार्टी के विलय करीब एक सप्‍ताह के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार, इस संबंध में पूरी तैयारी कर ली गई है।

बीजेपी की ओर से पिछले हफ्ते हरी झंडी मिलने के बाद पार्टी नेताओं ने दिल्‍ली में येदियुरप्‍पा से मुलाकात की। पार्टी सूत्रों के अनुसार, येदियुरप्‍पा की बीजेपी में बिना शर्त वापसी होगी।

गौर हो कि येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली केजेपी ने बीते दिनों कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष को भाजपा के साथ पार्टी के विलय की जानकारी दी। विलय के बाद सदन में जद (एस) का मुख्य विपक्षी दल का दर्जा छिन सकता है। येदियुरप्पा ने केजेपी के तीन अन्य विधायकों के साथ विधानसभा अध्यक्ष कागोडु थिमप्पा से मुलाकात की और केजेपी के भाजपा में विलय का पत्र सौंपा।

कई हफ्ते तक एकीकरण के प्रयास के बाद येदियुरप्पा और भाजपा नेताओं ने बीते हफ्ते केजेपी के विलय की घोषणा की जिससे प्रभावशाली लिंगायत के ‘बिना शर्त’ वापसी का रास्ता तैयार हो गया। एक वर्ष पहले भाजपा से अलग होकर उन्होंने पार्टी बनाई थी। अब जद (एस) से मुख्य विपक्षी दल का दर्जा छिन सकता है क्योंकि विलय के बाद सदन में भाजपा की सीट बढ़ जाएगी। आठ मई को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा और जद (एस) को 40-40 सीटें मिली थीं लेकिन वोट फीसदी के आधार पर जद (एस) को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा दिया गया था। येदियुरप्पा ने कहा कि केजेपी के भाजपा में विलय को लेकर वह चुनाव आयोग को भी पत्र लिखेंगे। यह पूछने पर कि क्या केजेपी के दो नेता बीआर पाटिल और गुरू पाटिल भी भाजपा में शामिल होंगे तो येदियुरप्पा ने कहा कि हर कोई उनके साथ होगा।

First Published: Thursday, January 9, 2014, 09:14

comments powered by Disqus