Last Updated: Sunday, October 6, 2013, 18:11
अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 17 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है जिसकी कीमत 85 करोड़ रुपए है। इस हेरोइन की तस्करी करने वाले लोग कथित रूप से पाकिस्तान वापस लौट गये।
बीएसएस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ घुसपैठियों को कंटीले तार पारकर भारतीय भूमि की ओर बढ़ते हुए देखा गया।
उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी दिये जाने के बावजूद घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया। इसके बाद बीएसएफ सिपाहियों ने गोलियां चलायी लेकिन घुसपैठिये अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान वापस लौटने में कामयाब हो गये।
अधिकारी ने बताया कि रविवार को जब व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया तो बीएसएफ को 17 किलोग्राम हेरोइन मिली। इस हेरोइन को घुसपैठिये अपने साथ वापस नहीं ले जा सके थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 6, 2013, 18:11