Last Updated: Monday, October 14, 2013, 14:08
जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को सीमा से लगे भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेंजर्स ने यहां से 60 किलोमीटर दूर स्थित सांबा जिले के कटाउ (गाग्याल) इलाके में गोलीबारी की थी।
उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवान को जम्मू में अस्पताल ले जाया गया है। बीएसएफ ने भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब दिया। गौरतलब है कि सैन्य सुरक्षाकर्मी जहां नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली करते हैं वहीं बीएसएफ राज्य से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 14, 2013, 14:08