बसपा सांसद को अंतरिम जमानत देने से इनकार

बसपा सांसद को अंतरिम जमानत देने से इनकार

नई दिल्ली : बसपा सांसद धनंजय सिंह को दिल्ली की एक अदालत ने संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत देने से मंगलवार को इंकार कर दिया। धनंजय को अपनी नौकरानी की हत्या के सिलसिले में पत्नी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने धनंजय की याचिका खारिज कर दी। धनंजय उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सांसद हैं। सांसद ने संसद के मौजूदा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी। संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होना है।

धनंजय और उनकी दंत चिकित्सक पत्नी जागृति सिंह तिहाड़ जेल में बंद हैं। जागृति यहां आरएमएल अस्पताल में दंत शल्य चिकित्सक के तौर पर काम करती थीं। उन्हें गत पांच नवंबर को उनकी 35 वर्षीय नौकरानी राखी की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। राखी पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। जागृति को आईपीसी की धारा 302 (हत्या), धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 344 (गलत तरीके से कैद करके रखना) और किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 10, 2013, 19:08

comments powered by Disqus