Last Updated: Friday, December 13, 2013, 15:35
नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी लोकपाल विधेयक का समर्थन करती है और सरकार से संसद के चालू सत्र में इस विधेयक को पारित करना सुनिश्चित करने की मांग की।
मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि हमारी पार्टी लोकपाल विधेयक के खिलाफ नहीं है। अगर इसमें किसी तरह के बदलाव की जरूरत है तब लोक हित में ऐसा किया जाना चाहिए। लेकिन इस विधेयक को रोका नहीं जाना चाहिए और इस मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए तथा इसी सत्र में पारित किया जाए। बसपा प्रमुख से लोकपाल विधेयक पर पार्टी की राय के बारे में सवाल किया गया था। इस विधेयक पर आज राज्यसभा में चर्चा होनी है और अगले सप्ताह इसे लोकसभा में पेश किये जाने की उम्मीद है।
जदयू ने भी इस विधेयक का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि प्रवर समिति की सिफारिशें सभी को स्वीकार्य है और हम प्रभावी लोकपाल के पक्ष में है और इस पास कराना चाहते हैं। इस विषय पर उपयुक्त बहस होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 15:35