तेलंगाना बिल का समर्थन करेगी बसपा: मायावती

तेलंगाना बिल का समर्थन करेगी बसपा: मायावती

नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक का समर्थन करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी आंध्रप्रदेश पुनर्गठन विधेयक का संसद में समर्थन करेगी। तेलंगाना का समर्थन करते हुए मायावती ने उत्तरप्रदेश को चार राज्यों में विभाजित करने की भी मांग की ताकि क्षेत्र का बेहतर ढंग से विकास किया और प्रशासनिक व्यवस्था की जा सके।

उन्होंने कहा, ‘हम तेलंगाना के गठन का समर्थन करते हैं और हमारी पार्टी सरकार के तेलंगाना संबंधी विधेयक का समर्थन करेगी।’ पृथक तेलंगाना के गठन को उचित ठहराते हुए उन्होंने कहा, ‘ आंध्रप्रदेश एक बड़ा राज्य है और तेलंगाना में काफी संख्या में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और कमजोर वर्ग के लोग रहते हैं। यह क्षेत्र नजरंदाज किया जाता रहा है। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी छोटे राज्यों के गठन के पक्ष में है।

उन्होंने कहा, ‘ हम बड़े राज्यों से कुछ और राज्य गठित करने के लिए प्रयासरत है क्योंकि इससे क्षेत्र के बेहतर प्रशासन एवं विकास में मदद मिलती है। उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड बनने के बाद भी यह बड़ा राज्य बना हुआ है। इसलिए राज्य के पुनर्गठन की जरूरत है।’ उन्होंने कहा कि इसे चार और राज्यों में बांटा जाना चाहिए तभी इसका उपयुक्त विकास हो सकेगा। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इसी तरह से महाराष्ट्र में विदर्भ राज्य के गठन की मांग की जा रही है। यह क्षेत्र के लोगों के हित में है। उन्होंने कहा कि अब जबकि सत्र में दो तीन दिन ही बचे हैं तब सरकार तेलंगाना विधेयक लायी है। सरकार देर कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 15:03

comments powered by Disqus