बीएसआर नेता श्रीरामुलु को मिला बीजेपी का टिकट

बीएसआर नेता श्रीरामुलु को मिला बीजेपी का टिकट

नई दिल्ली : लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज द्वारा बीएसआर कांग्रेस के भाजपा में विलय के खुले विरोध के बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड ने इसे पार्टी में नहीं मिलाने का निर्णय किया। लेकिन इसके अध्यक्ष बी. श्रीरामुलु को कर्नाटक की बेल्लारी लोकसभा सीट के लिए भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति दी। सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई और बीएसआर कांग्रेस का पार्टी में विलय नहीं करने का निर्णय किया गया।

बीएसआर कांग्रेस भाजपा में विलय चाहती थी लेकिन सुषमा ने इसका खुला विरोध किया। विपक्ष की नेता ने पिछले सप्ताह पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा था कि ऐसे दागी नेताओं को भाजपा से जुड़ने की अनुमति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने श्रीरामुलु और रेड्डी बंधुओं की भाजपा में वापसी की कवायद का कड़ा विरोध किया।

सुषमा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के भाजपा के सहयोगी दल हरियाणा जनहित पार्टी में प्रवेश के प्रयासों पर भी विरोध जताया था।

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष प्रहलाद जोशी ने बताया कि संसदीय बोर्ड ने श्रीरामुलु को भाजपा के टिकट पर बेल्लारी से चुनाव लड़ाने का निर्णय किया है। श्रीरामुलु ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें टिकट दिए जाने के बारे में बता दिया है और उनकी पार्टी विलय के लिए तैयार है।

भ्रष्टाचार के आरोप के चलते कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हटने वाले बी एस येदियुरप्पा ने भी हाल में भाजपा में वापसी की है। समझा जाता है कि उनके विश्वासपात्र जी एस बसवराज को तुमकूर से भाजपा का टिकट मिल सकता है। वह अभी इसी सीट से सांसद हैं। (एजेंसी)






First Published: Thursday, March 13, 2014, 15:59

comments powered by Disqus