रॉबर्ट वाड्रा की कार ओवरटेक किया तो बिजनेसमैन पर लगा जुर्माना

रॉबर्ट वाड्रा की कार ओवरटेक किया तो बिजनेसमैन पर लगा जुर्माना

रॉबर्ट वाड्रा की कार ओवरटेक किया तो बिजनेसमैन पर लगा जुर्मानानई दिल्ली : एक स्थानीय व्यापारी को लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में सजा झेलनी पड़ी। यह व्यापारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कार के पीछे चक्कर काट रहा था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई थी। वाड्रा तब ओखला से अपनी कार में लौट रहे थे। पश्चिम विहार इलाके का रहने वाला व्यापारी सौरभ रस्तोगी लाजपत नगर से लौट रहा था और वह अपनी मारूति रिट्ज कार से मोती मिल्स की ओर जा रहा था।

नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब रस्तोगी वाड्रा की कार को बुरी तरह से ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा तब उनके साथ कार में सवार सुरक्षाकर्मियों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया जिन्होंने बाद में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 09:44

comments powered by Disqus