बुंदेलखंड की आवाज दिल्ली पहुंच रही है, लेकिन लखनऊ नहीं : राहुल गांधी

बुंदेलखंड की आवाज दिल्ली पहुंच रही है, लेकिन लखनऊ नहीं : राहुल गांधी

बुंदेलखंड की आवाज दिल्ली पहुंच रही है, लेकिन लखनऊ नहीं : राहुल गांधीज़ी मीडिया ब्यूरो

राठ (हमीरपुर) : उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, ‘उत्तर प्रदेश में बहुत शक्ति है लेकिन यह शक्ति जाया हो रही है। प्रदेश में युवा मुख्यमंत्री हैं। इस राज्य को बदला जा सकता है लेकिन इसके लिए बुंदेलखण्ड की आवाज को सुनना पड़ेगा। ये विडंबना है कि बुंदेलखण्ड सालों से चिल्ला रहा है। दिल्ली तक उसकी आवाज पहुंच गई, लेकिन लखनऊ नहीं पहुंची।`

राहुल ने हमीरपुर के राठ में आयोजित ‘धन्यवाद रैली’ में बुंदेलखण्ड की नब्ज पर हाथ रखते हुए कहा कि उन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिये केन्द्र सरकार से तीन हजार करोड़ रुपए का पैकेज भिजवाया था, लेकिन उसका फायदा लोगों तक नहीं पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया, ‘हम यहां हजारों करोड़ रुपये भेजते हैं, वो गायब हो जाता है। आपके हाथों में नहीं आता है। यहां जब तक आप कांग्रेस की सरकार नहीं लाते तब तक कल्याण नहीं होगा। जिस दिन यहां कांग्रेस की सरकार आयी तो हम विकास के जो काम राजस्थान और महाराष्ट्र में करते हैं वही बुंदेलखंड में भी करेंगे।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, `सपा ने पिछले चुनाव में खूब वादा किया कि बेरोजगारों को रोजगार देंगे लेकिन क्या आपको रोजगार मिला।` अर्से से सूखे और पिछड़ेपन से ग्रस्त बुंदेलखण्ड के लोगों को विकास के लिये ‘बड़े सपने’ देखने की सलाह देते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस को ताकत दिये बगैर बुंदेलखण्ड की किस्मत नहीं बदली जा सकती है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो इस क्षेत्र की किस्मत को बदल सकती है।

राहुल ने कहा कि प्रदेश में पिछले 25 सालों से सपा और बसपा का शासन है लेकिन उनके राज में इस क्षेत्र की घनघोर उपेक्षा की जाती रही है जिससे यह क्षेत्र सूखे और पिछड़ेपन का दंश झेलता रहा। बुंदेलखण्ड से अपना पुराना रिश्ता बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हम बुंदेलखण्ड को खड़ा करना चाहते हैं। आपको कहना चाहिये कि हमें ऐसी सरकार दो जो बुंदेलखण्ड को बदले। तुम्हारे सपने छोटे हैं, बड़े सपने देखो। हम बुंदेलखण्ड को आगे बढ़ाएंगे लेकिन उसके लिये लम्बी सोच होनी चाहिये। अकेले यहां कुछ नहीं किया जा सकता। कांग्रेस को शक्ति दीजिये, हम बुंदेलखण्ड को बदलेंगे, साथ मिलकर।’

बुंदेलखण्ड की राजस्थान से तुलना करते हुए राहुल ने कहा कि यहां की तरह उस रेतीले राज्य में भी पानी की कमी है लेकिन वहां कांग्रेस की सरकार है। राजस्थान जाकर वहां विकास के बारे में किसी से भी पूछ लें पता चल जाएगा कि तरक्की कैसे लायी जाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार दिल्ली से मुम्बई के बीच औद्योगिक गलियारा बनाएगी जिसमें राजस्थान को भी जोड़ा जाएगा और आने वाले पांच सालों में भारत में सबसे ज्यादा रोजगार राजस्थान में होगा।

राहुल ने बुंदेलखण्ड में तरक्की का फार्मूला देने की कोशिश करते हुए कहा कि उसर-बंजर जमीन पर उद्योग लाकर खुशहाली लायी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हिन्दुस्तान की है, जो किसी जाति या धर्म की नहीं है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष भ्रष्टाचार के बारे में बात करता है। हमने आपको सूचना का अधिकार दिया है। पहले जो सवाल आप कभी नहीं पूछ सकते थे। अब आप अपने अफसरों से पूछ सकते हैं। पहले जो भ्रष्टाचार बंद कमरे में होता था वह अब बाहर आ गया है। यह क्रांति कांग्रेस लायी है।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही भोजन के अधिकार के रूप में सबसे बड़ा कानून लायी। इसकी उत्तर प्रदेश खासकर बुंदेलखण्ड में सबसे ज्यादा जरूरत है लेकिन राज्य सरकार लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू नहीं करना चाहती। क्या भूख चुनाव के बाद होगी, क्या आज उत्तर प्रदेश में भूख नहीं है। आप इसे लागू कराने के लिये सरकार पर दबाव डालिये।

राहुल ने कहा कि बुंदेलखण्ड की आवाज सुनकर ही केन्द्र की कांग्रेसनीत सरकार ने पूरे देश में किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये कर्ज माफ किया और किसानों को शक्ति दी।

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 18:12

comments powered by Disqus