Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 11:05
पणजी : गोवा में बस मालिकों के सबसे बड़े एसोसिएशन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली का बहिष्कार करने का फैसला किया है। एसोसिएशन का कहना है कि उनकी बसें 12 जनवरी को आयोजित रैली के दौरान लोगों को ले जाने का काम नहीं करेगी।
ऑल गोवा ऑनर्स एसोसिएशन के महासचिव सुदीप तमनकर ने सोमवार को बताया कि फैसला एसोसिएशन के प्रबंधक इकाई की बैठक में लिया गया। इसके अनुसार राज्य के 1,000 सार्वजनिक वाहनों पर इसका नियंत्रण है। तमनकर ने कहा कि भाजपा का फैसला उनके लिए कठिन रहा है। पिछले साल गोवा सरकार द्वारा पेट्रोल से वैट हटा देने से लोग बस की जगह अपने दो पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने हालांकि, कहा है कि लगभग 1.5 लाख लोग मोदी की रैली में जुटेंगे।
तमनकर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों पर बस चालकों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसका यह भी आरोप है कि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए जाने की उनकी अपील नहीं सुनी जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 11:05