Last Updated: Monday, March 17, 2014, 16:32
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाए हुए भाजपा ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के यह नेता नरेन्द्र मोदी का जाप करके सुखिर्यों में बने रहना चाहते हैं।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘अगर केजरीवाल को सुखिर्यों में बने रहना है तो उन्हें नमो-नमो जाप करना होगा। वह खबरों में बने रहने के लिए वह मोदी-मोदी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाए जा चुके केजरीवाल और उनकी पार्टी को अब न तो देश और न ही मीडिया गंभीरता से ले रहा है।
शाहनवाज ने कहा, ‘अगर केजरीवाल नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नहीं बोलेंगे तो मीडिया उन्हें कोई तवज्जो नहीं देगा। वह दिल्ली से बाहर का रास्ता दिखाए जा चुके हैं। अब उन्हें न तो देश और न ही मीडिया गंभीरता से ले रहा है। वह अब अपनी राजनीति मोदी का नाम जप कर चला रहे हैं। केजरीवाल ने कल बेंगलूरू की अपनी रैली में संकेत दिया है कि वह वाराणसी में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।
हालांकि, आप नेता ने कहा कि इससे पहले वह वाराणसी की जनता से पूछेंगे कि उन्हें वहां से चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। भाजपा द्वारा मोदी को वाराणसी की लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के दूसरे ही दिन केजरीवाल ने उनके विरूद्ध मैदान में उतरने का संकेत दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 17, 2014, 16:32