चीन के साथ सीमा समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी । Cabinet approves border agreement with China

चीन के साथ सीमा समझौते को मंत्रिमंडल की मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) ने गुरुवार को चीन के साथ सीमा रक्षा सहयोग समझौता (बीडीसीए) के मसौदे को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अगले सप्ताह अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच इस रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर होना है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, चीन के साथ अगले सप्ताह होने वाले रक्षा सहयोग समझौते पर सीसीएस ने विचार विमर्श किया और उसे अपनी मंजूरी दे दी। इस रक्षा सहयोग समझौते का उद्देश्य भारत और चीन के बीच 4,000 किमीं. लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच आमने-सामने की स्थिति को रोकना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 23:51

comments powered by Disqus