Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 19:17
नई दिल्ली : केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त किया । सुबह एक सडक हादसे में मुंडे का निधन हो गया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि मुंडे के असामयिक निधन से देश ने एक अनुभवी और दूरदर्शी नेता खो दिया है। कैबिनेट ने पूरे देश की ओर से शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की ।
प्रस्ताव में कहा गया है कि व्यापक जनाधार वाले जमीनी नेता और लोकतंत्र के प्रबल समर्थक मुंडे महाराष्ट्र में बीड के एक गांव में पैदा हुए थे । उनकी शुरूआती शिक्षा सरकारी और जिला परिषद के स्कूलों में हुई । उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य के रूप में राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की थी ।
इसमें कहा गया कि मोदी पांच बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य रहे । वह 1992 से 1995 के बीच महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता थे । 1995 में वह राज्य के उप मुख्यमंत्री बने । उन्होंने 2009 और फिर 2014 में लोकसभा चुनाव जीता । उन्हें 26 मई को कैबिनेट मंत्री के रूप में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया था । उन्हें ग्रामीण मंत्रालय के अलावा पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भी सौंपा गया था । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 18:04