राष्ट्रपति के अभिभाषण को कैबिनेट की मंजूरी

राष्ट्रपति के अभिभाषण को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 9 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिये जाने वाले अभिभाषण को बुधवार को मंजूरी दे दी।

मुखर्जी के अभिभाषण में नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘रोडमैप’ को रेखांकित किया जाएगा। मोदी सरकार ने पिछले महीने ही कार्यभार संभाला है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 90 मिनट चली। इसका मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति के अभिभाषण के मसौदे को मंजूरी देना था।

विभिन्न केन्द्रीय मंत्रालयों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल करने के लिए अपनी ओर से ‘इनपुट’ दिये थे। अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और प्रधानमंत्री का जवाब होगा। नई लोकसभा का सप्ताह भर चलने वाला सत्र आज ही शुरू हुआ और ये 11 जून तक चलेगा। सरकार ने कहा है कि जरूरत पड़ने पर सत्र को एक या दो दिन के लिए बढ़ाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका जोर सुशासन, डिलीवरी और कार्यान्वयन पर रहेगा।

उन्होंने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से 100 दिन का एजेंडा तैयार करने को कहा है, जिसमें उनकी प्राथमिकताओं और उनके कार्यान्वयन का जिक्र होगा। मोदी 10 सूत्री एजेंडा लेकर आए हैं, जिसमें निवेश बढाना, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करना, प्राकृतिक संसाधनों का दोहन, नौकरशाहों को निर्णय लेने की आजादी आदि शामिल है। मोदी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों से ये भी कहा है कि वे कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की प्रक्रिया में राज्य मंत्रियों को साथ लेकर चलें। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 18:56

comments powered by Disqus