Last Updated: Friday, November 29, 2013, 20:38
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल की 3 दिसंबर को होने वाली विशेष बैठक में मंत्रीसमूह की रिपोर्ट और तेलंगाना के मसौदा विधेयक पर चर्चा होगी। यह मंत्री समूह आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दे देखने के लिए बनाया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अगले मंगलवार को तेलंगाना मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि (तेलंगाना का गठन कैसे हो इससे जुड़े) विभिन्न विकल्पों को रखा जाएगा और कैबिनेट इस पर अंतिम फैसला करेगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 20:38