कैबिनेट मंथन: राजनाथ, जेटली, गडकरी की मोदी से अहम मुलाकात

कैबिनेट मंथन: राजनाथ, जेटली, गडकरी की मोदी से अहम मुलाकात

कैबिनेट मंथन: राजनाथ, जेटली, गडकरी की मोदी से अहम मुलाकातनई दिल्ली : प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी ने आज गुजरात भवन में मोदी से अहम मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान मोदी के करीबी अमित शाह भी मौजूद थे। पार्टी में मोदी का कद बढ़ने के समय से ही महत्वपूर्ण फैसले लेने वाले समूह के तौर पर उभरे इन पार्टी नेताओं की मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार के प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। मोदी 26 मई को शपथ-ग्रहण करेंगे।

मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी कल अपनी विश्वस्त सहयोगी आनंदीबेन पटेल को सौंपकर शाम को दिल्ली आ गए थे। उक्त भाजपा नेताओं ने पहली बार गुजरात भवन में भावी प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। पार्टी में वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जैसे नेताओं के मंत्रालय को लेकर पशोपेश की स्थिति है जिनके मोदी के साथ बहुत मधुर संबंध नहीं माने जाते। वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के भविष्य को लेकर भी रहस्य कायम है।

इस बात को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है कि राजनाथ सिंह को मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा या नहीं और यदि किया जाएगा तो उनकी जगह पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके बेटे तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने भी राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की। भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी दलों में शामिल अकाली दल को मोदी के मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है। एमडीएमके अध्यक्ष वाइको ने भी मोदी और राजनाथ से मुलाकात की है और शपथ-ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को आमंत्रित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 19:24

comments powered by Disqus