Last Updated: Thursday, February 6, 2014, 14:43
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: लोकसभा में तेलंगाना राज्य के गठन के विरोध में हो रहे शोरशराबे के बीच गुरुवार को कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई। दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर आंध्र प्रदेश के सांसद नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच पहले 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
आंध्र प्रदेश के सांसदों द्वारा संयुक्त राज्य के पक्ष में नारेबाजी करने से शुरू हुए हंगामे की वजह से लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने अपने-अपने सदन में कार्यवाही स्थगित कर दी।
सरकार की कोशिश है कि इसी सत्र में अलग तेलंगाना राज्य का बिल पास हो जाए, लेकिन बिल पर कई दसरे दलों के साथ−साथ उसे कुछ अपने सांसदों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है।
इस बीच, सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह ने कुछ तकनीकी एवं प्रक्रियागत बदलावों के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष व्यापक विधेयक लाया जाएगा और उसके सुझाव विधेयक में शामिल किए जाएंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, February 6, 2014, 09:55