अन्ना से मिल नहीं पा रहा, लेकिन मेरा दिल रालेगण सिद्धी में : अरविंद केजरीवाल

अन्ना से मिल नहीं पा रहा, लेकिन मेरा दिल रालेगण सिद्धी में : अरविंद केजरीवाल

अन्ना से मिल नहीं पा रहा, लेकिन मेरा दिल रालेगण सिद्धी में : अरविंद केजरीवालज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली/अहमदनगर : आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि तेज बुखार की वजह से हालांकि वह आज महाराष्ट्र के रालेगण सिद्दी में अनशन पर बैठे अन्ना हजारे से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन उनका दिल रालेगण में ही है। अन्ना हजारे एक बार फिर जनलोकपाल के लिए रालेगण में अनशन पर बैठे हैं और आज अनशन का तीसरा दिन है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक केजरीवाल को कुमार विश्वास के साथ रालेगण सिद्धी पहुंचना था, लेकिन ऐन वक्त पर तबियत बिगड़ जाने की वजह से अन्ना से मिलने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। बीती शाम जंतर मंतर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वह गुरुवार को अन्ना के अनशन में शामिल होंगे, लेकिन अन्ना की भावना का सम्मान करते हुए उनके साथ अनशन मंच पर नहीं बैठेंगे, बल्कि मंच के सामने दर्शकों के साथ बैठेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद ये अरविंद और अन्ना की पहली मुलाकात होनी थी।

गौरतलब है कि आज अन्ना हजारे के अनशन का तीसरा दिन है। उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। लेकिन वह जनलोकपाल के लिए अनशन की अपनी जिद पर कायम हैं। एक साल पहले तक अन्ना और अरविंद केजरीवाल एक साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रहे थे। इसके बाद दोनों ने अलग-अलग रास्तों पर मोर्चा संभाल लिया।

First Published: Thursday, December 12, 2013, 10:48

comments powered by Disqus