कह नहीं सकते कि संकट टल गया है : उमर

कह नहीं सकते कि संकट टल गया है : उमर

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य में नयी प्रशासनिक इकाइयों के गठन पर अपने गठबंधन साझेदार कांग्रेस के बारे में आज कहा कि वह नहीं कह सकते कि संकट टल गया है। उमर की यह टिप्पणी जम्मू में उनकी कैबिनेट की एक अहम बैठक से दो दिन पहले आई है जिसमें इस तरह की इकाइयों पर कैबिनेट उप समिति की एक रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा।

गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर गठबंधन साझेदारों के बीच तनातनी होने की खबरें आई थी। उमर ने इकाइयों के गठन के लिए अपनी इच्छा मुखर करते हुए कहा, ‘मैं सिर्फ यह उम्मीद करता हूं कि यह जन हितैषी कदम आगे बढ़े।’ उन्होंने कहा कि कोई भी फैसला 1 फरवरी को किया जाएगा जब राज्य कैबिनेट की बैठक होगी।

उमर और उनकी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस बेहतर शासन के लिए 700 नयी प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर दबाव बना रही है। कांग्रेस विभिन्न क्षेत्रों के बीच अधिक समान वितरण के लिए अब करीब 2100 इकाइयों के गठन के पक्ष में है। उमर ने कहा कि यदि इस मुद्दे का हल हो जाता है कि संप्रग के साथ नेकां के भविष्य के बारे में कोई अटकलबाजी नहीं होनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 30, 2014, 20:19

comments powered by Disqus