Last Updated: Friday, March 7, 2014, 00:34
ज़ी मीडिया ब्यूरो अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। केजरीवाल के खिलाफ गुरुवार देर शाम गुजरात के कच्छ के गांधीधाम में चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है। गुजरात पुलिस ने केजरीवाल के खिलाफ कच्छ में बिना अनुमति के माइक्रोफोन और लाऊड स्पीकर के इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया है।
इससे पहले चुनाव आयोग ने माना कि केजरीवाल ने गुजरात में अपने रोड शो के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था। गौरतलब है कि बुधवार शाम को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर गुजरात पुलिस ने केजरीवाल का रोड शो रोक दिया था। केजरीवाल से कुछ देर पुलिस थाने में पूछताछ भी की गई थी। केजरीवाल समर्थकों ने इस कार्रवाई के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया था।
चुनाव आयुक्त एचएस ब्रह्मा ने एक न्यूज चैनल कहा था कि कानून को कड़ाई से देखेंगे तो केजरीवाल ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पूरी दूनिया जानती है कि बुधवार सुबह चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहित लागू हो चुकी है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि पाटन के डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर ने केजरीवाल से कहा है कि वह रोड शो के दौरान तीन से ज्यादा कारों के लिए पहले इजाजत लें। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है कि केजरीवाल के काफिले को अहमदाबाद से करीब 170 किलोमीटर दूर पाटन में आचार संहिता के उल्लंघन पर रोक दिया गया था। केजरीवाल ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की बात से इनकार किया था।
First Published: Friday, March 7, 2014, 00:34