Last Updated: Sunday, February 2, 2014, 11:16
नई दिल्ली : करीब 11 माह की लंबी मशक्कत के बाद सीबीआई ने शनिवार को हैदराबाद स्थित व्यवसायी एलेक्स जोसेफ को कार आयात घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया। इस घोटाले में कई महंगी कारों को सीमा शुल्क की कथित चोरी कर राजनीतिक नेताओं एवं व्यवासायियों को बेच दिया गया।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इन कारों को 52 वर्षीय जोसेफ ने राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों के साथ कथित रूप से साठगांठ कर आयात किया। इन कारों को द्रमुक नेता एम के स्टालिन एवं बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन सहित कुछ बड़े व्यवसायियों एवं राजनीतिक नेताओं को कथित रूप से बेच दिया गया।
सीबीआई ने करीब 11 माह तक चली जांच में राल्स रायस, रेंज रोवर, लैंड क्रूजर प्राडो, बीएमडब्ल्यू, मर्सीडस बेंज एवं हम्मर जैसी 33 लक्जरी कारें बरामद की। जांच एजेंसी का आरोप है कि जोसफ कई सालों से महंगी विदेशी कारें आयात कर रहा था जो सीमा शुल्क कानून के तहत आवास हस्तांतरण नियमों के अंतर्गत ही अनुमति योग्य हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 2, 2014, 11:16