Last Updated: Wednesday, October 9, 2013, 22:28

नई दिल्ली: सीबीआई ने आयकर विभाग को समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना द्वारा अपने बेटे प्रतीक के नाम से खरीदी गई `कुछ संपत्तियों` का ब्योरा खंगालने के लिए लिखा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले महीने मुलायम सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में अपनी प्रारंभिक जांच बंद कर दी।
सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया कि साधना ने प्रतीक के नाम से कुछ संपत्ति अर्जित की है। एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि हमने यह जानकारी आयकर विभाग को अग्रसारित कर दी।
एजेंसी ने नवंबर 2005 में सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक अर्जी पर दिए गए आदेश पर 5 मार्च 2007 को मुलायम सिंह, उनके बेटों अखिलेश और प्रतीक, अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 9, 2013, 22:28