चिदम्बरम की जांच एजेंसियों को नसीहत, कहा- अपनी सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करें-CBI must draw a line between policing and policy making: Chidambaram

चिदम्बरम की जांच एजेंसियों को नसीहत, कहा- अपनी सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करें

चिदम्बरम की जांच एजेंसियों को नसीहत, कहा- अपनी सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करेंनई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो को नीति निर्माण और जांच के बीच की विभाजन रेखा का सम्मान करने की नसीहत देते हुए वित्त मंत्री पी चिदम्बरम आज वैधानिक शासकीय फैसलों को या तो अपराध या अधिकार के दुरूपयोग में बदलने का प्रयास करने को लेकर जांच एजेंसियों तथा कैग पर बुरी तरह बरसे और कहा कि वे अपनी सीमाओं का अतिक्रमण नहीं करें ।

नीतिगत मामलों में सीबीआई को सावधानी से काम करने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सलाह के एक दिन बाद आज एजेंसी के कामकाज पर अपने विचार रखने की वित्त मंत्री की बारी थी।

सीबीआई के स्वर्ण जयंती समारोह में वित्तीय अपराधों से निपटने के लिए आपराधिक न्याय व्यवस्था के निर्माण’’ विषय पर अपने विचार रखते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यवश, कई ऐसे मामले हैं जहां जांच एजेंसियां और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक जैसे अन्य प्राधिकारों ने अपनी सीमाओं का अतिक्रमण किया है और वैधानिक शासकीय फैसलों को या तो अपराध या अधिकार के दुरूपयोग में बदलने की कोशिश की है । चिदम्बरम ने जांच एजेंसी को चेताया कि वह नीति निर्माण और नियंत्रण के बीच के विभाजन रेखा का सम्मान करे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 12, 2013, 10:39

comments powered by Disqus