`राजा के बयान के बाद PM से पूछताछ करे CBI`

`राजा के बयान के बाद PM से पूछताछ करे CBI`

`राजा के बयान के बाद PM से पूछताछ करे CBI`नई दिल्ली : भाजपा ने मांग की कि ए राजा के इस बयान को देखते हुए कि उन्होंने सारे निर्णय प्रधानमंत्री की ‘सहमति’ से किए सीबीआई को चाहिए कि वह 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच के सिलसिले में मनमोहन सिंह से पूछताछ करे।

पार्टी प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने पूर्व दूरसंचार मंत्री की ओर से अदालत में दिए बयान पर कहा, ‘अब सीबीआई को 2जी मामले में प्रधानमंत्री से अवश्य ही पूछताछ करनी चाहिए। क्योंकि मामला अदालत में है और अगर प्रधानमंत्री से पूछताछ नहीं की गई तो उसके बिना जांच पूरी नहीं होगी। अब यह साबित हो गया है कि इस घोटाले में प्रधानमंत्री शामिल हैं।’ 2जी मामले के मुख्य अभियुक्त राजा ने कल दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि उन्होंने सारे फैसले ‘एकतरफा’ तौर पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की ‘सहमति’ से किए थे।

जावडेकर ने कहा कि राजा द्वारा अदालत में किया गया यह बहुत ही गंभीर रहस्योद्घाटन है। हजारों सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि 2जी के संबंध में हर निर्णय प्रधानमंत्री की सहमति के बाद किया गया। कोयला घोटाले के संदर्भ में भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक कोयला आवंटन घोटाले का संबंध है, तो प्रधानमंत्री खुद उस मंत्रालय को देख रहे थे। ऐसे में कोयला खानों के बारे में सारे निर्णय उन्हीं के आदेश पर हुए हैं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर ‘नीच राजनीति’ करने संबंधी प्रियंका गांधी की टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि अमेठी में राहुल गांधी की निश्चित हार देख कर कांग्रेस के लोग अस्थिर हो गए हैं और उनकी बहन का ऐसे शब्द का प्रयोग किया जाना इस बात का द्योतक है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 6, 2014, 15:40

comments powered by Disqus