Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 18:25
नई दिल्ली : सीबीआई ने 3600 करोड़ रुपए के अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे में कथित बिचौलिए गाइडो हश्के द्वारा यह दावा किए जाने के आलोक में पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी के रिश्तेदारों से नए सिरे से पूछताछ शुरू की है कि उसने उन लोगों को पैसे दिए थे।
सूत्रों ने बताया कि हश्के द्वारा किए गए दावों के सिलसिले में एजेंसी ने हाल ही में संजीव उर्फ जूली, राजीव उर्फ डोक्सा और संदीप से पूछताछ की।
पूछताछ के संबंध में सवाल किए जाने पर संजीव त्यागी ने कहा, ‘सीबीआई को हमने यह बताया कि हमारा सौदे से कोई लेनादेना नहीं है और इस संबंध में सभी संबंधित दस्तावेज सीबीआई को दे दिए गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सीबीआई के साथ सहयोग कर रहे हैं और जब कभी हमें बुलाया गया, हम उनके पास गए।’ उन्होंने कहा, ‘वीवीआईपी हेलीकाप्टर सौदे के संबंध में पिछले साल जारी रक्षा मंत्रालय की विज्ञप्ति एवं कैग रिपोर्ट सीबीआई द्वारा हमारे खिलाफ लगाए गए आरोपों का साफ तौर पर खंडन करती है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 18:25