Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 00:23
हैदराबाद : पूर्व कोयला सचिव पीसी परख ने आज सीबीआई पर पेशेवर नहीं होने और उसके पास संसाधनों की कमी होने का आरोप लगाया। परख के खिलाफ हिन्डाल्को को कोयला ब्लाक आवंटन करने में कथित तौर से अपने अधिकारों का दुरूपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है।
परख ने यह भी कहा कि हाल में जारी उनकी पुस्तक ‘क्रसेडर ऑर कांसपिरेटर, कोलगेट एंड अदर ट्रूथ्स’ देश के राजनीतिक एवं नौकरशाही तंत्र में ‘गिरावट’ के बारे में है। उन्होंने यहां इस पुस्तक को औपचारिक रूप से जारी करने के अवसर पर कहा, ‘मेरी किताब हमारे राजनीतिक एवं नागरिक सेवा तंत्र में आयी गिरावट के बारे में है। मैंने अपनी स्वयं की सेवा में इस गिरावट को देखा है। मैंने देखा कि कितने साहसी ढंग से राजनीतिक नेतृत्व की इसमें संलिप्तता हुई और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला।’
इस पुस्तक में परख ने अपने खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए सीबीआई विशेषकर इसके निदेशक रंजीत सिन्हा को लेकर अपना आलोचनात्मक नजरिया दिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 27, 2014, 00:23