Last Updated: Thursday, May 29, 2014, 15:52

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12 कक्षा की परीक्षा के गुरुवार को प्रकाशित परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। लड़कियों के उत्तीर्ण होने का आंकड़ा जहां 88.52 फीसदी रहा, वहीं सिर्फ 78.27 फीसदी लड़के ही उत्तीर्ण हो पाए।
सीबीएसई की जनसंपर्क अधिकारी रमा शर्मा ने कहा कि लड़कियों व लड़कों के बीच उत्तीर्णता का अंतर 10.25 फीसदी है, लड़कियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। 2014 में 12वीं परीक्षा में कुल 82.66 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। शर्मा ने कहा कि दिल्ली में 86.78 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए।
सीबीएसई ने गुरुवार को दिल्ली और देहरादून क्षेत्र के परिणामों की घोषणा की और छह क्षेत्रों के परिणाम एक दिन पहले घोषित हो गए थे।
छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा परिणाम डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.रिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. सीबीएसईरिजल्ट्स डॉट एनआईसी डॉट इन, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीबीएसई डॉट एनआईसी डॉट इन वेबसाइट और इंटरेक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) पर एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 29, 2014, 15:52