CBSE Class XII results : रिजल्‍ट आज

CBSE Class XII results : रिजल्‍ट कल

CBSE Class XII results : रिजल्‍ट कलज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणाण बुधवार यानी 28 मई को आने की उम्मीद है । जानकारी के मुताबिक, इस साल 10,29,874 कैंडिडेट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है। इनमें 6,03,064 लड़के और 4,26,810 लड़कियां शामिल हैं। बीते साल कुल 9,42,035 कैंडिडेट ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा दी थी। इस तरह इस साल कैंडिडेट्स की संख्‍या में 9.32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

रिजल्ट आने के बाद यदि कोई छात्र अपने मार्क्सट से संतुष्ट नहीं है तो वह 21 दिनों के अंदर संबंधित रीजनल ऑफिस में मार्क्‍स की जांच के लिए आवेदन कर सकता है। रिजल्ट देखने के लिए आप www.results.nic.in, www.cbse.nic.in पर क्लिक कर देख सकते हैं।

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 11:13

comments powered by Disqus