CBSE- AIPMT के नतीजे घोषित, 46271 अभ्यर्थी पास

CBSE- AIPMT के नतीजे घोषित, 46271 अभ्यर्थी पास

नई दिल्ली : सीबीएसई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया प्री मेडिकल एंड प्री डेंटल परीक्षा 2014 (एआईपीएमटी) के नतीजे आज घोषित हो गये और 46271 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

सीबीएसई द्वारा जारी बयान के अनुसार, 46271 अभ्यर्थी भारतीय चिकित्सा परिषद और भारतीय दंत परिषद द्वारा तय क्वालीफाइंग योग्यता के आधार पर मेडिकल और डेंटल कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के टेस्ट के लिए उत्तीर्ण हुए हैं।

कुल अभ्यर्थी में से, 18115 अभ्यर्थी 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीट के लिए क्वालीफाई हुए हैं जिसमें 9716 पुरूष तथा 8399 महिला अभ्यर्थी हैं।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, June 7, 2014, 22:45

comments powered by Disqus