Last Updated: Monday, April 28, 2014, 14:23
जम्मू: पाकिस्तानी सैन्यों बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों एवं स्वचालित हथियारों से आज गोलीबारी करके पिछले चार दिनों में दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
सीमा रेखा पर तैनात सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की और आखिरी सूचना मिलने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘ पाकिस्तानी बलों ने राजौरी जिले की भीम्बर गली में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय चौकियों पर सुबह सवा पांच बजे से छोटे हथियारों और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू की।’ उन्होंने बताया कि सीमा रेखा की रक्षा कर रहे सैन्य बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके कारण दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी हुई।
प्रवक्ता ने कहा, ‘ गोलीबारी अब भी जारी है।’ उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के इस पार कोई शहीद या घायल नहीं हुआ है। गोलीबारी में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में दूसरी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 25 अप्रैल को पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास डोडा बटालियन इलाकों में भारतीय चौकियों पर छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। आतंकवादियों के इस ओर घुसपैठ की कोशिश करने की जानकारी मिली थी और यह संघर्ष विराम ‘गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों की घुसपैठ को सुनिश्चित करने की संभवत: एक साजिश था। ’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 14:23